गढ़मुक्तेश्वर (करंट क्राइम)। नोएडा का छोरा मनवीर गुर्जर बिग बॉस विजेता बनने के बाद युवाओं के दिलों की धड़कन बन गया है। मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस विजेता बनने के बाद आमतौर पर राजनीति से खुद को दूर ही रखा है, वह अभी तक किसी भी राजनैतिक दल के प्रचार में नहीं गये हैं। मनवीर गुर्जर की प्रशांत चौधरी से बेहद नजदिकियां हैं, यहीं कारण रहा कि मनवीर गुर्जर गढ़ से चुनाव मैदान में उतरे बसपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार में पहुंचे। प्रशांत चौधरी को समर्थन देने की अपील करते हुए बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर ने रोड शो किया। प्रशांत चौधरी को लोकप्रिय नेताओं की गिनती में गिना जाता है। वह पहले से ही गढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर जब उनके चुनाव क्षेत्र में रोड शो करने पहुंचे तो जिस तरह से भीड़ ने प्रशांत चौधरी का समर्थन करते हुए मनवीर का स्वागत किया उससे प्रतीत हो रहा था कि जनता तय कर चुकी है कि गढ़ का विधानसभा का विजेता कौन होगा। इस मौके पर प्रशांत चौधरी ने कहा कि वह सेवा भाव से राजनीति करते हैं। झूठे वादे करना उनके स्वभाव में नहीं है। प्रशांत चौधरी के समर्थन में बिगबॉस विजेता मनवीर गुर्जर का रोड शो गढ़ विस में निकला। रोड शो उपैड़ा से शुरू होकर कुचेसर चौपला, मुबारिकपुर, छतनौरा, मतनौरा, गोहरा, औरंगाबाद, मुक्तेश्वरा, अनूपपुर डिबाई, नानपुर, दौताई, गढ़, ब्रजघाट आदि होते हुए पूरे विधानसभा में निकला और प्रशांत चौधरी के लिए समर्थन मांगा। बसपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने विरोधियों चित करते हुए इस कार्यक्रम को पूरी विधानसभा का अब तक का सबसे विशाल एवं सफल रोड शो बनाया। रोड शो जहां से निकला वहां की जनता ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
मनवीर की एक झलक पाने को दिखे बेताब
गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का रोड शो जहां से निकला वहां जनता का हुजुम सड़क पर मनवीर गुर्जर की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया। खासकर युवाओं में मनवीर गुर्जर का खासा उत्साह देखने को मिला। मनवीर गुर्जर के साथ सैल्फी लेने के लिए भी युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रशांत चौधरी के रोड शो में आएंगी अभिनेत्री जरीन खान
गढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार प्रशांत चौधरी के चुनाव में फिल्म और टीवी कलाकारों का तड़का भी लग रहा है। मशहूर हस्तियों के आने से उनके चुनाव का क्रेज क्षेत्र की जनता में देखा जा सकता है। बुधवार को जहां बिग बॉस के विनर मनवीर गुर्जर ने रोड शो निकालकर प्रशांत चौधरी के समर्थन में वोट मांगे, वही 9 फरवरी को मशहूर फिल्म अदाकारा जरीन खान श्री चौधरी के अन्य रोड शो में शामिल होने के लिए आ रही है। प्रशांत चौधरी चुनाव में प्रमुख हस्तियों का आना चर्चा में बना हुआ है।
You must be logged in to post a comment Login