इस्लामाबाद| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान-तुर्की उच्चस्तरीय रणनीतिक सहयोग परिषद (एचएलएससीसी) के पांचवें सत्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 22 फरवरी को तुर्की के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि बैठक 23 फरवरी को होगी। शरीफ के साथ दौरे पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा, जिसमें मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के नेतृत्व के साथ शरीफ व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
तुर्की के अपने समकक्ष के साथ शरीफ एचएलएसीसी की सह अध्यक्षता करेंगे, जिसका केंद्र व्यापार, ऊर्जा, बैंकिंग व वित्त, संचार, रेलवे, शिक्षा, संस्कृति तथा पर्यटन होगा। एचएलएससीसी दोनों देशों के बीच उच्च राजनीतिक स्तर पर परामर्श का एक मंच है।
द्विपक्षीय एचएलएससीसी की स्थापना 2009 में हुई थी और इसके अंतिम सत्र का आयोजन इस्लामाबाद में साल 2015 में हुआ था। शरीफ की योजना राष्ट्रपति रेसेप तईप एदरेगान से मिलने की भी है।
You must be logged in to post a comment Login