श्रीनगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। बर्फ से ढके पहाड़ों से भीतरी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के कारण सोमवार को पूरे कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों और गलियों पर फिसलन बरकरार रही।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट और शीत लहर तेज होने का अनुमान लगाया है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.4, गुलमर्ग में माइनस 10 और पहलगाम में माइनस 11.9 डिग्री सेलिस्यस रहा।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 18.4 डिग्री सेलिस्यस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.2, कटरा में 4.2, बटोट में माइनस 0.4, भद्रवाह में माइनस 1.8 और बनिहाल में माइनस 3.2 डिग्री सेलिस्यस रहा।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी