नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस फाइनल ईयर की 23 वर्षीय छात्रा का शव उसके हॉस्टल में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कॉलेज छात्रावास के एक कमरे में आत्महत्या के संबंध में सूचना मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृतक का शव छात्रावास में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।” उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
अधिकारी ने कहा, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए दोस्तों और परिवार से पूछताछ की जा रही है।”
–आईएएनएस
एकेजे/