ग्रेटर नोएडा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने भूमाफिया के कब्जे से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन को मुक्त कराया है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य होने के चलते आसपास के इलाकों में भूमाफिया काफी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। वह प्राधिकरण की जमीन पर भी लगातार कब्जा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को यमुना अथॉरिटी प्राधिकरण की टीम ने भूमाफिया के कब्जे से जमीन मुक्त कराई है। सबौता मुस्तफाबाद के खसरा संख्या-155 और रामनेर के खसरा संख्या-32, 33ख पर अवैध अतिक्रमण पाया गया, जिसके बाद टीम ने कब्जे को हटाया।
अवैध कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि आगे भी ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यमुना प्राधिकरण ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम