रुद्रप्रयाग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित जखोली ब्लॉक के लस्या महरगांव में मंगलवार को गुलदार ने एक 15 साल के लड़के पर हमला कर दिया।
मंगलवार सुबह कार्तिक अपने घर से इंटर कॉलेज रामाश्रम जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर दिया। कार्तिक की आवाज़ सुनकर लामर गांव के गंभीर सिंह पहुंचे। इसी बीच गुलदार भाग गया। घायल को इलाज के लिए जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
परिवार वालों के मुताबिक कार्तिक की वार्षिक परीक्षा चल रही है। वह अकेले पेपर देने स्कूल जा रहा था। इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया। घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम