Delhi NCR: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। दो लोगों ने लगभग अपने 15 साथियों के साथ मिलकर दसवीं के एक छात्र को स्कूल के पास से अगवा कर लिया और फिर कब्रिस्तान में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। वो सिर्फ पिटाई तक नहीं रुके वल्कि छात्र के बेहोश होने तक उसे पीटते रहे और मरा समझकर उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में 13 अज्ञात लोगों और 2 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। गाज़ियाबाद के बहरामपुर में रहने वाले सतवीर सिंह का कहना है कि उनका बेटा प्रवेश कुमार सरस्वती इंटर कॉलेज विजयनगर में दसवीं कक्षा का छात्र है। 18 जुलाई की दोपहर करीब 4.40 बजे विजयनगर के बागू मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र और आशीष अपने साथ करीब 13 लोगों को लेकर स्कूल पहुंचे और उनके बेटे को स्कूल के पास से अगवा कर लिया। आरोपी हत्या करने के इरादे से उनके बेटे को बागू स्थित कब्रिस्तान में ले गए। कब्रिस्तान में उसको लाठी-डंडों और सरिया से मारना शुरू कर दिया। पिटाई से उनका बैटा बुरी तरह जख्मी हो गया लेकिन आरोपी उसके बेहोश होने तक उसको मारते रहे। आरोपी प्रवेश को मरा समझकर घर के बाहर फेंककर फरार हो गए।
आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे की प्रवेश को फेंककर कहा कि अपने बेटे की चिता जला लेना। उन्होंने धमकी भी दी कि वह शाम को फिर आएंगे और पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। हमलावरों ने प्रवेश की सोने की चेन तथा जेब में रखे 5 सौ रुपये भी छीन लिए। अस्पताल में छात्र कि हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि छात्र के पिता सतवीर कि शिकायत के आधार पर वीरेंद्र कुमार, आशीष और 13 अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों कि गिरफ़्तारी के बाद घटना कि मुख्य वजह का पता लग सकेगा।