नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी सभी रैलियों में ‘मोदी की गारंटी’ का जिक्र करते हैं। पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए कहते हैं कि जिस परियोजना का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं।
इसी कड़ी में आज यानि शुक्रवार को पीएम मोदी ने झारखंड के सिंदरी में करीब 36 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन किया।
उन्होंने धनबाद के सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का नया संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही इसे भारत की आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बताया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो 25 मई 2018 का है, जब उन्होंने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए जनता से सिंदरी खाद कारखाना समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का वादा किया था।
पीएम मोदी ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 25 मई 2018 को खुद शेयर भी किया था, जो आज उनके झारखंड दौरे के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने तब झारखंड में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ”2014 के लोकसभा चुनाव में आया था, मैंने कहा था कि झारखंड जो मुझे प्यार दे रहा है मैं ब्याज समेत विकास के साथ लौटाऊंगा। आज हमने एक के बाद एक कदम उठाए हैं। उससे यह साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली में बैठी हुई सरकार झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आज करीब-करीब 27 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया है जो राज्य सरकार के बजट से भी बहुत ज्यादा है।”
उन्होंने आगे कहा था, ”27 हजार करोड़ रुपये के पांच बड़े प्रोजेक्ट इसका झारखंड की धरती पर शिलान्यास हो रहा है, सिंदरी में खाद का कारखाना, पतरातू पावर प्लांट, भोलेनाथ की नगरी देवघर में नया एयरपोर्ट और एम्स, रांची में पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का प्रोजेक्ट, एक साथ 27 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का आज झारखंड की धरती पर शिलान्यास होगा। करीब-करीब 80 हजार करोड़ रुपये का काम निर्धारित है, इसके अलावा 50 से अधिक काम चल रहे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि झारखंड देश के अन्य राज्यों की तुलना में कितना आगे पहुंच जाएगा।”
इससे पहले आज सुबह झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”अगले दो दिन तीन राज्यों के विकास को समर्पित रहेंगे। आज, 1 मार्च को झारखंड और पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अगले दिन पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार में विकास कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा।”
–आईएएनएस
एसके/एसकेपी