साहिबगंज, 13 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां नगर थाना से महज 50 कदम दूर नॉर्थ कॉलोनी में एक रेलकर्मी की रेलवे क्वार्टर में घुसकर हत्या कर दी गयी।
घटना सोमवार रात डेढ़ बजे की है।
अपराधकर्मियों ने रेलकर्मी राज कुमार चंदन को उसके घर में घुसकर गोली मारी।
गोली चंदन के सिर में लगी जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।
चंदन रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त था और रेलवे क्वार्टर में रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
चंदन मूल रूप से बिहार के बांका जिले के मंदार हिल नया टोले का रहनेवाला था।
उसकी हत्या में दो लोगों का हाथ होने की बात कही जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुट गयी है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी