बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और यूरोप चीनी गाड़ियों के आयात पर नियंत्रण करने की सोच में हैं। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसी कार्रवाई से वे अपना दूरगामी विकास खोएंगे।
ध्यान रहे पिछले साल चीन ने 49 लाख 10 हजार मोटर गाड़ियों का निर्यात किया, जो विश्व में पहले स्थान पर रहा। इसके साथ अमेरिका टैरिफ को छोड़कर अन्य तरीके से चीनी स्मार्ट गाड़ियों व संबंधित पुर्जों के आयात पर नियंत्रण करने की सोच कर रहा है।
यूरोपीय संघ भी चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति भत्ते विरोधी पड़ताल कर रहा है। संबंधित सवाल के जवाब में माओ निंग ने कहा कि चीनी गाड़ियों के निर्यात के आंकड़ों से चीनी विनिर्माण उद्योग के उच्च गुणवत्ता विकास और सृजनात्मक शक्ति जाहिर है।
उन्होंने बल दिया कि विभिन्न पक्षों को विभाजन, मुकाबले व बंद होने के बजाय एकजुट, सहयोग व खुलेपन करना चाहिए ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को अधिक समावेशी दिशा में बढ़ाया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/