बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान विश्व में खतरा व चुनौती निरंतर उभर रही है। विकासशील देशों की एकता व प्रगति का अनुसरण करने, बाहरी दखलंदाजी का विरोध करने और संयुक्त रूप से सशक्तीकरण पूरा करने की समान अभिलाषा दिन ब दिन बढ़ रही है।
इसी कारण ब्रिक्स सहयोग तंत्र को नवोदित बाजारों और विकासशील देशों की व्यापक मान्यता मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय मामले में एक सक्रिय, स्थिर और प्रगतिशील शक्ति बन गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने हाल ही में कहा कि युद्ध, हस्तक्षेप, जातीय नरसंहार तथा नस्लीय श्रेष्ठता वाली पुरानी उपनिवेश विश्व की जगह ब्रिक्स देशों के नेतृत्व वाली नयी दुनिया ले रही है।
इसके प्रति संबंधित सवाल के जवाब में माओ निंग ने कहा कि ब्रिक्स देश हमेशा बहुपक्षवाद की सुरक्षा में जुटे हुए हैं औऱ सक्रियता से वैश्विक आर्थिक शासन में भाग लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक युक्तियुक्त और जायज़ दिशा में बढ़ाते हैं। ब्रिक्स सहयोग खुलेपन, समावेश और साझा जीत की वकालत करते हैं, जिसका उद्देश्य समान विकास और व्यापक समृद्धि पूरा करना है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी गहराता रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग विस्तृत करने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/