हल्द्वानी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद हैदराबाद से आए एक शख्स का लोगों को पैसे बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान नाम का यह युवक लोगों को पैसे दे रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। इसके अलावा यह पैसा कहां से आया, किस माध्यम से आया, इन सभी चीजों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके