नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आम आदमी पार्टी को गुजरात की भरूच और भावनगर सीट दिए जाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”जब स्वर्गीय अहमद पटेल राजनीतिक रूप से सक्रिय और जिंदा थे, तब भी यह सीट भारतीय जनता पार्टी जीती थी और आगे भी जीतेगी। वह कैसा भी गठबंधन करें, सीट भारतीय जनता पार्टी की थी और रहेगी।”
बता दें कि शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई। जिसमें गुजरात की दो सीट भरूच और भावनगर ‘आप’ को देने का फैसला किया गया, जिसे लेकर गुजरात कांग्रेस में घमासान मच गया है। यही नहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “मैं इसे लेकर दिल्ली में हाईकमान से बात करूंगा। भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर मैं और पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में हैं। लेकिन, पार्टी जो फैसला करेगी हमें वह स्वीकार करना पड़ेगा।”
वहीं, अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा, “भरूच लोकसभा सीट को गठबंधन में सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहरी माफी मांगती हूं। मैं आपसे निराश हुई हूं। हम साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से एकजुट होंगे। हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भरूच लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के रूप में चैतर भाई वसावा के नाम का ऐलान किया है। जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, “आज इंडी गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। उसमें गुजरात की भरूच सीट हमें देने की घोषणा हुई है, उससे हम बहुत खुश हैं। हम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, संदीप पाठक, भगवंत मान सबका आभार व्यक्त करते हैं।”
–आईएएनएस
जीकेटी/