नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक महिला और उनकी बेटी की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पीड़ित परिवार का जीना मुहाल कर रखा था। उन्हें लगातार व्हाट्सएप पर धमकियां दे रहा था। फेसबुक पर उनकी कथित फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था।
इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ राजवीर सक्सेना उर्फ डैनी उर्फ चंद्रावल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-51 में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि अलीगढ़ के सराय हकीम मोहल्ला निवासी राजवीर सक्सेना ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा था। आरोपी राजवीर ने सोशल मीडिया पर महिला और उसकी बेटी की फोटो शेयर करके बदनाम कर रहा था। आरोपी आए दिन व्हाट्सएप पर पीड़ित परिवार को धमकियां देता था।
पुलिस की आईटी टीम ने मामले की जांच तेज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम