रांची, 26 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार को सड़क निर्माण स्थल पर कई राउंड फायरिंग की। सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन का ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
नक्सलियों ने वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए घटनास्थल पर पर्चे छोड़े हैं। बताया गया कि कुड़ू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। वहां हथियारों से लैस तीन नक्सली पहुंचे और फायरिंग करने लगे।
इससे वहां काम कर रहे मजदूर भागने लगे। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण करा रही चरण महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम