रांची, 27 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से एक ग्रामीण चिकित्सक डॉ. रहमान खान के अपहरण पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने जपला-छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया।
चिकित्सक का सोमवार की शाम करीब 7 बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। उसी वक्त पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन, अपहृत डॉ. खान का कोई सुराग नहीं मिला है।
मंगलवार को स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन से जपला-छतरपुर सड़क लगभग दो घंटे तक जाम रही। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराई। पुलिस का कहना है कि चिकित्सक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम