बिजनौर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में एक शख्स जन्मदिन समारोह में फायरिंग करते हुए दिखा। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह मंडावर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव का है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहिउद्दीनपुर निवासी प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम