नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में उतरेंगी।
इसके अलावा मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। विदिशा से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा।
इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है। विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री देश की जनता के दिल में हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी। हर दिल से आवाज आ रही है कि “अबकी बार, फिर मोदी सरकार”, मैं प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।”
–आईएएनएस
एसके/एबीएम