हाजीपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जेल में मंगलवार को कैदियों के बीच हुई मारपीट में एक कैदी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अशोक राय के रूप में हुई है, जो हत्या की कोशिश करने का आरोपी था।
बताया जाता है कि हाजीपुर जेल में मंगलवार को कैदियों के बीच मारपीट हो गई। इसी दौरान एक कैदी ने अशोक राय के सिर पर किसी धारदार वस्तु से वार कर दिया। मारपीट की घटना से जेल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
तत्काल घायल कैदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु एएसपी गौरव कुमार, नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
गौरव कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में हत्या का मामला है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक सदर थाना के रामवृक्ष राय का पुत्र अशोक राय है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम