देहरादून, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पुलों की खस्ता हालत पर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूडी ने चिंता जताते हुए बुधवार को सचिवालय में बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को खनन, वन एवं सिंचाई विभाग के लिए एसओपी व गाइडलाइन बनाने और लागू करवाने के निर्देश दिए हैं।
सीएस राधा ने सचिवालय में राज्य के पुलों की सुरक्षा को लेकर लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को पुलों के निर्माण एवं रखरखाव में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने व निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के सख्त निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान सिंचाई विभाग को नदी पर बने पुल की सुरक्षा के लिए अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम में रिवर ट्रेनिग/फल्ड प्रोटेक्शन वर्क के निर्माण के लिए हाइड्रोलोजिकल पैरामीटर्स के आधार पर हाइड्रोलिक एनालेसिस कर डिजाइन के निर्देश दिए हैं। बैठक में पीडब्ल्यूडी ने मुख्य सचिव को बताया कि पिछले साल बाढ़ आने से 97 पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनमें से 47 पुलों की मरम्मत का काम चल रहा है। साथ ही, 18 पुल अब असुरक्षित की श्रेणी में नहीं हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके