बिहाराशरीफ, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना रुक नहीं रही। ताजा मामला नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की देर रात एक शादी की खुशी तब मातम में बदल गई जब हर्ष फायरिंग में एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, धनावाडीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के धनावाडीह गांव आई थी।
बताया जाता है कि शादी को लेकर सभी रश्म अदायगी करीब पूरी हो चुकी थी। इसके बाद समधी मिलन का समारोह चल रहा था, तभी किसी ने खुशी में फायरिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक गोली समारोह देख रही करीना कुमारी को जा लगी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसके बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हर तरफ रोने बिलखने की आवाज आने लगी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी