दुर्ग, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को बदमाशों ने घर में घुसकर दादी और पोती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रसमडा के पास स्थित गनियारी में 62 वर्षीय राजपति साहू और उसकी 17 वर्षीय पोती राधिका के गुरुवार की सुबह खून से लथपथ शव मिले।
बताया गया है कि दादी और पोती गांव में ही अपने मकान में रहती थी और उस समय सो रही थी, जब हमला हुआ।
अज्ञात लोगों ने हमला कर दोनों की हत्या कर दी।
दादी का शव कमरे के बाहर बरामदे में मिला, जबकि पोती का शव कमरे के भीतर ही बरामद किया गया।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी