भोपाल, 13 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टायपेंड में वृद्धि को स्वीकृति किए जाने के आदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
राज्य के जूनियर डाॅक्टर्स स्टाइपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज करा रहे थे और वे हड़ताल पर जाने की तैयारी में थे। इसी बीच विभाग ने स्टाइपेंड बढ़ाने के आदेश बुधवार को जारी कर दिए।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, डिप्लोमा एवं पीजी प्रथम वर्ष का मासिक स्टायपेंड 69 हजार 115 रुपये से बढ़कर 72 हजार 633 रुपये, डिप्लोमा व पीजी द्वितीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 71 हजार 241 रुपये से 74 हजार 867 रुपये, सुपर स्पेशिलिटी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा पीजी तृतीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 73 हजार 368 रुपये से 77 हजार 102 रुपये, इंटर्न का मासिक स्टायपेंड 12 हजार 760 रुपये से 13 हजार 409 रुपये, सीनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 80 हजार 811 रुपये से 84 हजार 924 रुपये और जूनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 56 हजार 355 रुपये से बढ़ाकर 59 हजार 223 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से निर्धारित की गई है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके