ग्रेटर नोएडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम और बीटा-2 थाना पुलिस ने पीजी, फ्लैटों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 28 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक सैमसंग टैब बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इकबाल, रहीस खान और राजा के रूप में की गई है। इकबाल गिरोह का सरगना है। रहीस खान और राजा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
पुलिस का कहना है कि शातिरों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम