बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने वेनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल पर रॉकेट छांग चेंग नम्बर 5 याओ-7 वाहक रॉकेट से संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह नंबर 11 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। उपग्रह सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश हुआ। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।
छांग चेंग नम्बर 5 लॉन्च वाहन वर्तमान में चीन में सेवा में सबसे बड़ा क्रायोजेनिक लॉन्च वाहन हैं।
रॉकेट के उप मुख्य डिजाइनर ल्वो लुलियांग ने परिचय देते हुए कहा कि छांग चेंग सिलसिलेवार रॉकेट इस वर्ष 4 या 5 बार लॉन्च होंगे और अगले कुछ वर्षों में लॉन्च की इस आवृत्ति को बनाए रखना जारी रखेंगे। बड़े क्रायोजेनिक रॉकेटों के लिए यह कहा जा सकता है कि यह उच्च-घनत्व प्रक्षेपण अवधि में प्रवेश कर चुका है।
इस बार लॉन्च किया गया संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह नंबर 11 का उपयोग मुख्य रूप से मल्टी-बैंड, हाई-स्पीड उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी सत्यापन करने के लिए किया जाता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/