नोएडा, 12 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर से अक्सर मारपीट और विवाद के वीडियो सामने आते रहते हैं। अब, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाना शुरू किया है। सोमवार को चलाए गए अभियान में 40 गाड़ियों के चालान काटे गए और 7 गाड़ियों को सीज किया गया। इसके साथ ही आसपास अवैध तरीके से रेहड़ी पटरी की दुकानें भी हटाई गई।
पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एसीपी प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा एवं एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास नो पार्किंग जोन से खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। साथ ही सिगरेट और तंबाकू की अवैध दुकानों को हटवाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली लगभग 40 गाडियों के विरूद्ध यातायात नियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। पुलिस लाइट लगी एक गाड़ी से लाइट हटवाते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
इस दौरान 7 गाड़ियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम