बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। 74वां बर्लिन फिल्म महोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ। इस वर्ष, कुल 20 फिल्म मुख्य प्रतियोगिता इकाई में शामिल हुईं और वे गोल्डन बियर अवॉर्ड और सिल्वर बियर अवॉर्ड जैसे प्रमुख पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
बर्लिन फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने पहले ही यह घोषणा की थी कि इस फिल्म महोत्सव के लाइफटाइम अचीवमेंट मानद गोल्डन बियर पुरस्कार अमेरिकी निर्देशक, निर्माता एवं पटकथा लेखक मार्टिन स्कोर्सेसे को प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार समारोह 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और महोत्सव के दौरान स्कोर्सेसे के चुनिंदा कार्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लागत आदि की वजह से, इस वर्ष के बर्लिन फिल्म महोत्सव में संरचनात्मक सुधार हुए हैं और इसका आकार काफी कम हो गया है।
प्रदर्शित फिल्मों की संख्या लगभग 200 तक घट गई है, जो कि वर्ष 2023 में आयोजित 73वें बर्लिन फिल्म महोत्सव की तुलना में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/