बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर एयर शो का उद्घाटन 20 फरवरी को हुआ। चीन से विकसित बड़ा यात्री विमान सी-919 और शाखा लाइन पर उपयुक्त एआरजे-21 विमान पहली बार प्रदर्शित किये गये। सी-919 ने औपचारिक उड़ान प्रदर्शन किया।
चीनी वाणिज्य हवाई विमान कंपनी के परिचय के अनुसार सी-919 यात्री विमान की सीटों की संख्या 158 से 192 तक है और उड़ान की लंबाई 4,075 से 5,555 किलोमीटर है।
पिछले साल 28 मई को सी-919 ने सफलतापूर्वक पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी। एआरजी-21 मध्यम व छोटी लाइन के लिए विकसित यात्री विमान है। उसका वाणिज्यिक संचालन जून 2016 में हुआ। सिंगापुर एयर शो 20 से 25 फरवरी तक चल रहा है, जिसमें 50 देशों व क्षेत्रों के एक हजार से अधिक से उद्यम उपस्थित हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/