नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट ग्रेटर नोएडा शहर के साथ-साथ दादरी, दनकौर, बिलासपुर रबूपुरा व जेवर आदि शहरों-कस्बों में मिलावटी मिठाई एवं अन्य घटिया सामग्री से बने खाद्य पदार्थ बाजार में बिक रहे हैं। सेहत के दुश्मनों ने त्यौहारों को चुना है सेहत खराब कर धन कमाने का जरिया। रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार के साथ अन्य कई त्योहार का समय आ चुका है। इन त्योहारों पर शहर एवं ग्रामीण परिवेश के लोग मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों को उपहार के रूप में देकर त्योहार मनाते हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिकने वाली नक़ली व मिलावटी मिठाई के विरूद्ध करप्शन फ़्री इंडिया नामक संगठन ने ज़ोरदार आवाज़ उठायी है। इस संबंध में सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी भैरपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर नामी प्रतिष्ठानों सहित सभी दुकानों की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
बाजार में बड़े स्तर पर नकली दूध खोया घी पनीर आदि दूध से संबंधित खाद्य पदार्थ नकली एवं पाउडर से बनाकर बेचे जा रहे हैं। जिनका उपयोग त्योहार के समय विभिन्न प्रकार की मिठाइयों में प्रयोग किया जा रहा है।