सिहानी गेट पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सिहानी गेट पुलिस ने तीन शातिर चोर और एक सुनार को दबोचा है, जो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में बंद पड़े मकान को टारगेट करते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से रेकी करने के बाद उनमें वारदात को अंजाम दिया करते थे।
पकड़े गए चोर अधिकांश उन मकानों को निशाना बनाया करते थे जहां बाहर से ताले पड़े होते थे। पुलिस की मानें तो पकड़ा गया गिरोह दिल्ली-एनसीआर सहित कई अन्य जनपदों में एक्टिव है।
गिरफ्तार चोरों पर अलग-अलग जिलों में लगभग 18 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी यह जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में कामिल चांद मोहम्मद, नूरुद्दीन और सुनार मेवाराम निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने सिहानी गेट में आयोजित प्रेसवार्ता कर गिरोह के बारे में अहम जानकारी दी।
कभी करते थे पार्ट टाइम जॉब, तो कभी करते थे चोरी की वारदात
(करंट क्राइम)। पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन चार लोगों को दबोचा है। इसमें तीन लोग अलग-अलग स्थान पर नौकरी किया करते थे और रेकी के बाद जिन मकानों को निशाना बनाते थे वहां पर माल साफ कर ले जाते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लगभग 50 हजार रुपये नकद, 10 पीली धातु के आभूषण,एक देसी तमंचा, दो चाकू, एक लोहे की नुकीली रोड बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए कामिल और चांद दोनों अलग-अलग स्थान पर नौकरी करते थे लेकिन नौकरी के दौरान रेकी कर वारदात करने के लिए यह एक ग्रुप बनाकर वारदात को अंजाम दिया करते थे। साइकिल पर रेकी करने के दौरान ही है ताले लगे मकान देखते और वहां वारदात करते थे।
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से पकड़ में आए चोर
(करंट क्राइम)। एसीपी नंदग्राम रवि सिंह ने बताया है कि अशोकनगर में दो मकान में रक्षाबंधन के आसपास चोरी हुई थी। जिसकी जांच में पुलिस की टीम लगी हुई थी। इंस्पेक्टर सिहानी गेट नरेश शर्मा सीसीटीवी की फुटेज और मुखबिर के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ा है और उनकी माल बरामदगी हुई है। एसीपी ने बताया है कि इस मामले में पुत्तन और साहिल अभी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने का प्रयास पुलिस की टीमें कर रही हैं।
Discussion about this post