नोएडा से आई एक खबर ने सबकी आंखें खोल दी है। सेक्टर-135 थाना क्षेत्र में छपरौला के पास कुछ गाड़ी सवार युवक और छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान गाड़ी में सवार दबंगों ने छात्रों के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जिसकी वजह से परिजन मौके पर पहुंचे। उनके साथियों ने कहा कि गाड़ी में सवार लोगों ने उनके साथी को मौत के घाट उतारा है। उनका कहना है कि यह हत्या है।
इस घटना के बाद, करीब 50 से 60 छात्र जमा हो गए हैं। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ नारेबाजी की। एक वीडियो में भी यह देखा गया है। “नहीं चलेगी नहीं चलेगी गुंडागर्दी नहीं चलेगी”। परिजन शव को लेकर रोड पर बैठे हैं और उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस मामले में डीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और वाहन सहित उनकी गाड़ियाँ भी जब्त की गई हैं। एडिशनल डीसीपी, एसीपी-3 और थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे पुलिस बल मौके पर हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।