नन्द किशोेर उपाध्याय
गाजियाबाद करंट क्राइम। शहर को गड्ढामुक्त बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने मुहिम तेज कर दी है। हाल ही में नगर निगम ने टूटी हुई सड़कों को गड्ढामुक्त करने और आवश्यकतानुसार नई सड़क बनवाने के लिए गूगल फोटोग्राफी कर सर्वे कराया है। अब बारिश बंद होते ही इन सभी सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरु कर दिया जायेगा। नई सड़कों के निर्माण और पैच वर्क के लिए टेंडर निकाल दिये गये है। जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। दीपावली से पहले शहर की सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त करने की योजना है।
नगर निगम के निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर विकास के प्रमुख सचिव ने बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए शहर की सड़कों को सुधारने के निर्देश दिये है। जल्द ही शहर की सड़कों को सुधारने का काम शुरु कर दिया जाएगा। नगर निगम प्रदूषण कम करने के लिए 55 करोड़ रुपए खर्च कर शहर की सड़कों को सुधारने का काम करेगा।
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने दिये हैं निर्देश
दीपावली के बाद एकदम से वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। प्रदूषण के बढ़ने पर विभिन्न विभागों द्वारा तमाम सख्ती की जाती है। हालांकि इसके बावजूद भी जनता को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाती। सबसे ज्यादा प्रदूषण बदहाल सड़कों से होता है। अभी हाल ही में लखनऊ में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने एक्यूआई को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी शामिल हुए। बैठक में वायु गुणवत्ता में सुधार करने की चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि दीपावली से पहले हर हाल में बदहाल सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि धूल और मिट्टी से जनता को राहत मिल सके।
साढ़े चार करोड़ रुपए से होंगे 102 किमी सड़क का पैच वर्क
शहर की टूटी सड़कें, गड्ढों और गलियों को संवारने के लिए नगर निगम साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रथम चरण के तहत नगरीय क्षेत्र की 102 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। भारी बारिश के कारण नगरीय क्षेत्र की सड़कों की हालात काफी खराब हो गई है। हालत यह है कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे है पता ही नहीं चलता। ऐसे में कई बार वाहन चालक इन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो चुके है। शहर की विभिन्न क्षेत्रों की 102 किलोमीटर सड़क को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्माण विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिये है।
वसुंधरा जोन में 7.50 करोड़ से बनेंगी 10 सड़कें
वसुंधरा जोन में 7.50 करोड़ रुपए से 10 बड़ी सड़कों का निर्माण होने जा रहा है। नीलम विहार के मुख्य सड़क और आरसीसी नाला निर्माण, कौशांबी में वेव सिनेमा से ग्रांड मिलन बैंक्वट और डाबर कट तक सड़क निर्माण, लिंक रोड मैक्स कट से इलाहाबाद बैंक वाली पुलिया के दोनों तरफ सड़क सुधार कार्य, वैशाली सेक्टर-4 मुख्य मार्ग शनि मंदिर से रामप्रस्थ लिंक रोड तक दोनों तरफ सड़क निर्माण, लिंक रोड सीएनजी पंप से नहर सर्विस रोड तक एवं वीर चंद्र सिंह चौक से अग्रसेन चौक तक दोनों तरफ सड़क कार्य, अग्रसेन चौक से प्रहलाद गढ़ी कट तक मुख्य मार्ग सड़क निर्माण, वसुंधरा रेड लाइट से गुज्जर चौक एवं बुद्ध चौक होते हुए कनावनी पुलिया तक क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुलिया से बुद्ध चौक तक सर्विस लाइन का निर्माण कार्य होगा। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में कंपाउंड नंबर 16 में सड़क निर्माण एवं साहिबाबाद गांव में बस डिपो से रेलवे लाइन तक सड़क में सुधार होगा।
Discussion about this post