Delhi : दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है, उन्हें वर्दी का भी कोई खौफ नहीं है। ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में अपनी कार से घर लौट रहे दिल्ली पुलिस के हवलदार पर कार सवारों ने हमला कर दिया। हवलदार की गाड़ी में कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी, इस पर हवलदार ने युवकों को ठीक से कार चलाने को कहा। बस इसी बात से नाराज युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकवा लिया और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आरोपी युवको ने हवलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायल हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरी घटना
दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात 50 वर्षीय एमजी राजेश दिल्ली के तिलक नगर में रहते है। हाल में उनकी तैनाती अशोकनगर स्थित एसीपी कार्यालय में है। राजेश रात के समय अपनी गाड़ी से घर तिलक नगर जा रहे थे। ख्याला पहुंचने पर पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उनको ओवरटेक किया, जिससे उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवारों और हवलदार दोनों ने गाड़ी रोक ली, इस दौरान हवलदार ने कार सवार युवकों को ठीक तरह से गाड़ी चलाने की बात कही और अपनी गाड़ी लेकर वहां से चल दिए।
लेकिन गुस्साए कार सवारों ने उनको दोबारा ओवरटेक कर के रोका और रॉड से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। घायल हवलदार किसी तरह अस्पताल पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।