जनरल वीके सिंह ने किया 20 पिंक बूथ और 20 पिंक मोबाईल का शुभांरभ
गाजियाबाद, (करंट क्राइम )। केंद्र सरकार की सेफ सिटी की योजना के तहत गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक कदम और बढ़ाया है। अब पुुलिस कमिश्नरेट के 25 थानाक्षेत्रों में 20 पिंक बूथ चौकियां की शुरूआत की गई है। साथ ही अब 20 पिंक पुलिस मोबाइल की भी शुरूआत कर दी गई है। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने पिंक बूथ का वर्चुअल उद्घाटन किया। तो पिंक पुलिस मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने आए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और पुलिस की महिला अधिकारियों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए। सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा है कि यह सुरक्षा की ओर एक कदम है। इससे अब छात्राएं और महिलाएं अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी। तो वहीं पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने दावा किया है कि इससे महिला अपराधों के मामले में कमी लाने का प्रयास होगा। साथ ही महिलाओं के साथ अपराध होने पर पिंक बूथ पुलिस उनकी सुनवाई करेगी
और पिंक पुलिस मोबाइल एक्शन मोड में रहेगी।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त नितिन गौर, डीसीपी देहात विवेक चंद यादव, डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल, एडीसीपी प्रोटोकॉल वीरेंद्र सिंह, एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल,एसीपी ट्रैफिक पूनम मिश्रा ,एसीपी ऑफिस रितेश त्रिपाठी, एसीपी विवेक सिंह, एसीपी सुनील सिंह , मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, एसीपी एलआईयू प्रियाश्री पाल, एसीपी प्रज्ञान, एसीपी सिटी निमिष दशरथ पाटिल, एफएसओ शेषनाथ सिंह यादव, इंस्पेक्टर गिरीश जोशी,सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला पुलिस अधिकारियों ने किया
अतिथियों का स्वागत
करंट क्राइम। पिंक बूथ का वर्चुअल उद्घाटन तो 20
पिंक पुलिस मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के
लिए आयोजित पुलिस लाइन के कार्यक्रम की पूरी
थीम ही प्ािंक रखी गई थी। खासतौर से महिला पुलिस
अधिकारियों के द्वारा आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ
देकर स्वागत कराया गया। इस दौरान एसीपी
यातायात पूनम मिश्रा, एसीपी वेव सिटी सलोनी
अग्रवाल, एसीपी अनीता चौहान ने सभी विधायकों को
गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। तो कार्यक्रम
का मंच संचालन एसीपी एलआईयू प्रियाश्री पाल द्वारा
किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण
पर लिखी अपनी कविता भी प्रस्तुत की।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया
पिंक थीम का सम्मान
करंट क्राइम। पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे पिंक
बूथ का वर्चुअल उद्घाटन और पिंक पुलिस
मोबाइल वैन का हरी झंडी दिखाकर रवाना करने
का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के
रूप में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह
उपस्थित हुए, तो वहीं राज्यसभा सांसद अनिल
अग्रवाल, शहर विधायक अतुल गर्ग, साहिबाबाद
विधायक सुनील शर्मा, मोदीनगर से विधायक डॉ.
मंजू शिवाच, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर
और धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने भी कार्यक्रम
में शिरकत की। इस दौरान गाजियाबाद पुलिस की
महिला अधिकारी कर्मचारी, पिंक मोबाइल पर
तैनात महिला अफसर, स्वयंसेवी संस्थाओं के
सदस्य, पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्राएं भी इस
कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा बढ़ेगी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान
रंट क्राइम। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारी अजय मिश्रा ने
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत पिंक
पुलिस बूथ की स्थापना की गई है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती दी जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत 20 पिंक
बूथ की स्थापना की गई है। प्रत्येक पिंक बूथ चौकी अपने थानाक्षेत्र में महिला अपराध
नियंत्रण और महिलाओं की आने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिए जवाब दे
रहेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक पिंक बूथ पर एक महिला उप निरीक्षक,
एक महिला हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है। यह प्रतिदिन
सुबह 7 से लेकर 10 बजे तक वर्किंग रहेगी। जिसमें पिंक बूथ पर दो शिμट में
पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर रखा जाएगा। इनको जल्द ही अलग से मोबाइल नंबर
जारी किया जाएगा। इसी के साथ इसको यूपी-112 और 1090 जैसी वूमेन पावर
लाइन योजनाओं से भी जोड़ने और प्रभावी बनाने का काम दिया जाएगा
महिला विधायक को नहीं मिला मंच पर बोलने का मौका, महिला
प्रथम नागरिक भी नहीं थी मौजूद
रंट क्राइम। पिंक बूथ के शुभारंभ और पिंक मोबाइल की शुरूआत के
अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया उसमें पुलिस आयुक्त और
सांसद जनरल वीके सिंह के अलावा है अन्य जनप्रतिनिधियों को संबोधन
का अवसर नहीं मिला। इस दौरान मोदीनगर से महिला विधायक मंजू
शिवाच कार्यक्रम में उपस्थित हुई। उनका स्वागत और प्रतीक चिन्ह प्रदान
कार्यक्रम तो हुआ लेकिन उन्हें मंच पर इस योजना और शुभारंभ अवसर
पर विचार रखने का मौका नहीं मिला। वही ंकार्यक्रम में प्रथम महिला
नागरिक महापौर सुनीता दयाल की उपस्थिति नहीं होने की भी चर्चाएं
जोरों पर थीं।
अभी पिंक बूथ पर दर्ज नहीं
होगी एफआईआर
पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने
जानकारी दी है कि अभी पिंक
बूथ पर एफआईआर दर्ज नहीं
होगी। एफआईआर थाने पर ही
दर्ज होगी लेकिन किसी भी
महिला द्वारा शिकायत में समस्या
हेतु पिंक बूथ पर आने की स्थिति
में पिंक बूथ पर नियुक्त महिला
पुलिसकर्मी तत्काल उस विषय
पर अग्रिम कार्रवाई करेंगी।
अगर फिर की आवश्यकता होगी
तो थाने पर मुकदमा दर्ज करके
ही यह महिला टीम थाने वापस
आएंगी। इस जिम्मेदारी को पिंक
मोबाइल के नाम से जाना जाएगा।
गाजियाबाद में प्ािंक बूथ की
संख्या में इजाफा करने के साथ
ही इन पर तैनात किए जाने वाली
पुलिसकर्मियों की संख्या भी 8 से
10 तक पहुंचा दी जाएगी। वहीं
वाहनों पर चालक के रुप में पुरुष
तैनात किए गए हैं।
Discussion about this post