Connect with us

ज्योतिष

सांई के जिज्ञासु

Published

on

Dinesh Gupta

दिनेश कुमार गुप्त मुख्य ट्रस्टी श्री सांई ज्ञान आश्रम मो. 0 9971795716, 0120-4563404

बहुधा यह देखा गया है कि सांई की ओर आकर्षित होने वाले उनके बारे में जानने की तीव्र जिज्ञासा रखते हैं।  कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मानव अपने धर्मानुसार पारिवारिक ईष्ट या गुरु इत्यादि को तो जानता है किन्तु सांई के अस्तित्व से अनभिज्ञ रहता है। यदि उसे इस सन्दर्भ में कुछ ज्ञान भी होता है तब भी वह इस ओर गहराई से नहीं सोचता। यदि अचानक कभी उसे सांई के प्रति जानकारी की जिज्ञासा उत्पन्न हो जाये अथवा अनजाने में ही वह सांई को जानने का प्रयास करे तो यह निश्चित रूप से मान लेना चाहिये कि उसका बाबा के प्रति आकर्षण प्रारम्भ हो गया है।

कभी-कभी मन में यह उत्कण्ठा उठती है कि सांई की वास्तविकता क्या है? उनके उद्गम, अस्तित्व व अन्त का सत्य क्या है ? वे अवतार थे अथवा मानव के रूप में एक महान व्यक्तित्व, वे संत थे अथवा किसी प्रकार के योगी महात्मा, वे तांत्रिक थे अथवा चमत्कार दिखाने वाले बाबा। इस प्रकार की विचार धाराएं मानव को जिज्ञासु बनाने लगती हैं। ऐसी स्थिति में यदि सांई के बारे में सत्य जानकारी न दी जाये तो लोग दूसरों के मतानुसार अथवा अपनी सुविधानुसार बाबा केबारे में ना-ना प्रकार की धारणा बना लेते हैं। ऐसी धारणाएं वास्तविकता से दूर होती हैं तथा भक्तों को सांई के यथार्थ से अनभिज्ञ रखती हैं। कुछ ऐसे भी भक्त हैं जो वर्षों से बाबा का अनुसरण कर रहे हैं, किन्तु अभी तक उनके यथार्थ से अपरिचित हैं। सांई का वास्तिविक रूप क्या है ? उनकी सत्यता क्या है? इस तथ्य से अवगत होने का प्रयास करते हैं।

आप यह जानते होंगे कि सांई का अर्थ ईश्वर है जिसे अलग-अलग धर्मों में अनेकों नामों से जाना जाता है। कलियुग में ईश्वर में विष्वास उत्पन्न होना ही एक चुनौती है क्योंकि यह विलासिता का युग है तथा मानव में वर्तमान अर्थात आज को जीने की जिज्ञासा है। उसे भविष्य अर्थात कल को सुधारने की तमन्ना या तो है नहीं अथवा बहुत कम है।फिर भी समाज के कुछ जिज्ञासु ऐसे हैं जो बाबा के बारे में यथार्थ जानना चाहते हैं तथा अपने आने वाले कल को बेहतर बनाना चाहते हैं। वे सभी इस लघु लेख से लाभान्वित हो सकते हैं।

यह सत्य है कि सांई बाबा का अवतरण मानव देह में हुआ तथा उन्होंने एक असाध्य साधारण जीवन-यापन किया जो सामान्य मनुष्य नहीं कर सकता। बाबा के साक्षात रूप का वर्णन करने के लिए न तो कोई शब्द हैं, न कोई वाक्य हैं, न कोई व्याकरण है, न कोई भाषा है और न ही कोई शैली है। जो मेरा अनुभव है उसे स्याही से शब्दों में अंकित करने का प्रयास कर रहा हूँ यह जानते हुए कि जो अनुभूति मुझे हुई है वह व्याख्या से परे है और मैं स्वयं को उसके वर्णन में लाचार, असमर्थ तथा पूर्ण रूप से असफल पाता हूँ। यह तो बाबा की अनुकम्पा है जो मेरे जैसे अपूर्ण व्यक्ति से ऐसा अनूठा कार्य करवा रहे हैं।

अखण्ड समाधि में लीन रहने वाले बाबा उस दिव्य प्रभा का रूप थे जो अनन्त ब्रह्माण्ड का मालिक है तथा जिसकी असंख्य रचनाओं में से मनुष्य एक मात्र श्रेष्ठ रचना है, जो स्वयं मालिक होकर भी सेवक जैसा व्यवहार करता है, जो सबकी उत्पत्ति व उनकी पुनरावृत्ति करता है किन्तु अपनी उत्पत्ति को किसी अन्य की रचना मानता है तथा जिसको वह अपना रचयिता मानता है वह रचयिता भी स्वयं को किसी और की रचना मानता है, जिसके ओर-छोर का ही पता नहीं है, जो यह आभास देता है कि पृथ्वी जैसा गृह राई के दाने से भी छोटा है तथा सब में अपना रूप व अपने में सबका रूप समाये रखता है। ऐसे भाव रखने वाला और कोई नहीं स्वयं सांई है।

एक और सिर्फ एक तथा वही सम्पूर्ण, भले ही स्वयं को अपूर्ण मानता हो, जो उसकी महानता है, वही सांई है। जिसने अहंकार, इच्छायें, आकांक्षायें, लोभ, विलासितायें, लालसायें स्वरचित अग्नि को भेंट की हैं, वही सांई है, जिसने पे्रम, सद्भाव, सामन्जस्य, संयम, परिश्रम आदि करना तथा नाम के परित्याग का सबक सिखाया, वही सांई है, जिसने समय की पाबन्दी को सर्वोच्च माना, जिसने नियमों को रचा व उनका पालन स्वयं किया तथा भक्तों की भावनाओं का सम्मान किया, वही सांई है, जिसने न तो चमत्कार दिखाने का प्रयास किया न ही अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्षन किया और न ही अपना आधिपत्य जमाया, वही सांई है, जिसने न तो तन्त्र का प्रयोग किया, न दिखावा किया, न किसी धर्म को प्राथमिकता दी और न ही अपनी विचार धारा को किसी पर थोपा, वही सांई है, जिसने किसी का अहित नहीं किया, किसी से कुछ भी नहीं चाहा, जिसने किसी रीति-रिवाज अथवा आध्यात्मिक व धार्मिक प्रचलनों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तथा जिसने किसी को विभाजित नहीं किया, वही सांई है, जिसने पूजा-पाठ की न तो कोई सामग्री बताई न ही विधि बताई न ही दिन बताया, जिसने हर दिन, हर पल, हर घड़ी व हर वस्तु को प्रभु की देन मानकर उसके सदुपयोग की प्रेरणा दी, वही तो सांई है। जो स्वयं फकीरी का प्रदर्षन कर दूसरों के लिए मसीहा बन सबकुछ देता रहा, वही तो सांई है।

जब हम स्वार्थवश या तो स्वयं भटक जाते हैं अथवा किसी अन्य को अज्ञानवष सांई के बारे में कुछ करता देखते हैं तब हम बाबा को समझने में पीछे रह जाते हैं। उनके सम्पूर्ण साहित्य में अध्यात्म व उनकी विचार धारा को व्यापारीकरण से दूर रखा गया है, उन्होंने किसी भी मान्यता को नहीं माना। सादगी, संयम, नियम व त्याग को ही बाबा ने सर्वोपरि माना था तथा समर्पण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी। दिखावा, आडम्बर व स्वयं को सांई वाणी मानने वालों से जिज्ञासुओं को सावधान रहने की आवष्यकता है। स्वयं को सांई का सेवक मानने वाले अज्ञानवष, स्वार्थवश अथवा अपनी कीर्ति फैलाने के लिए बाबा की दार्षनिकता से काल्पनिक अवधारणायें बना लेते हैं तथा उन्हीं को बाबा की वास्तविकता से जोड़ देते हैं जो अनुचित है।

भेंट व चढ़ावा बाबा को सदा अप्रिय रहा। वे श्रद्धा के सुमनों को सर्वश्रेष्ठ भेंट मानते थे तथा आध्यात्मिक प्रणाम को सर्वोत्तम चढ़ावा। वे उसी दान को सच्चा मानते थे जिससे किसी असहाय अथवा गरीब का कल्याण होता हो। सच्चा अमीर वही है जो किसी गरीब का हो सके। जिज्ञासुओं को चाहिये कि वे इसका पालन करें।

अनभिज्ञता कभी-कभी गलत मान्यताओं को जन्म दे देती है। अज्ञानता उन मान्यताओं को पालन करने के लिए प्ररित करती है। सांई की दार्शनिकता में छिपी गूढ़ता के लिए नित्य श्री साई सच्चरित्र का पाठ तथा उस पर चिन्तन करना अतिआवश्यक है। केवल पाठ करने से अनभिज्ञता व अज्ञानता दूर नहीं हो सकती। चिन्तन से तात्पर्य है कि इसमें बाबा द्वारा कहे गये वचनों को हृदय में उतार कर समझना, वचनों का पालन करना और साथ ही उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर दिखावे से दूर रहना। बाबा के वचन आपके कलेजे के टुकड़े बन जायें तभी सही अर्थ में सांई की निकटता का अहसास होगा। इसके लिए पूर्ण समर्पण चाहिये, संकल्प चाहिये तथा सांई को जानने की सच्ची जिज्ञासा चाहिये। सांई बाबा के सम्पूर्ण आचरण अपनाना सम्भव नहीं है किन्तु जो साधारण हैं तथा सामाजिक व पारिवारिक बन्धनों मे अपनाये जा सकते हैं उन्हें अवश्य अपनाना चाहिये।

ज्योतिष

मंगलवार से शुरु होगा पितृपक्ष

Published

on

जबलपुर। श्राद्धपक्ष की शुरूआत आज मंगलवार से हो रही है। इस बार श्राद्ध पक्ष १६ दिन के ही हैं। आज से १६ दिन तक पितृपक्ष चलेंगे। सनातन परम्परा के अनुसार पितरों को पानी देने वाले श्रावक स्नान दान पूर्णिमा की सुबह-सुबह नर्मदा तट पर पहुंचेगे और अपने पितरों का आह्वान करेंगे। पितृपक्ष के इन दिनों में प्रतिदिन नर्मदा के पावन तट पर पितरों को जल अर्पण करने, पिण्डदान करने का सिलसिला जारी रहेगा। पितृपक्ष में सभी शुभ कार्य बन्द कर दिये जाते हैं। पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों के श्राद्ध-कर्म में ब्राम्हण-भोज, तर्पण और पिण्डदान की क्रियाएं की जाती हैं। इन दिनों में शादी विवाह, भवन-भूमि या वाहन खरीदी के साथ-साथ कपड़े, सोना-चांदी भी नहीं खरीदा जाता है। नर्मदा तटों के अलावा घरों में भी पितरों का तर्पण किया जाता है। नियत तिथि पर श्राद्ध करने की विधि निश्चित है। जिन जातकों को अपने पितरों के मृत्यु की तारीख ज्ञात नहीं होती, वे पितृमोक्ष अमावस्या के दिन तर्पण कर सकते हैं। आज श्राद्ध पूर्णिमा पर पहले तर्पण के साथ पितृपक्ष आरंभ होगा। पिण्डदान, तर्पण का सिलसिला शुरु होगा। ऐसी मान्यता है कि आश्विन मास के पहले पखवाड़े में दिवंगत पूर्वज मृत्यु-लोक में अपनी संतानोंं की कुशलक्षेम जानने आते हैं। कृतज्ञ संतानें अपने इन पूर्वजों को कुश की विशेष अंगूठी धारण कर पूरे पखवाड़े जल से तर्पण देते हैं। इसके साथ ही दिवंगत पूर्वजों की मृत्यु तिथि पर पिण्डदान करने के अलावा बाह्मण भोजन और एक अंश भोजन गाय व कौओं को भी अर्पित करते हैं।

Continue Reading

राशिफल

आज का राशिफल (19/06/2021)

Published

on

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, ग्रीष्म ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि दसवीं, रविवासरे, चित्रा नक्षत्रे, वलयोगे, गणकरणे, तुला की चंद्रमा, भद्रा 12/23 रात्रि तक श्री गंगा दशहरा, वृक्षारोपण, नवान्त पद विद्यारंभ व्यापार मुर्हूत रवियोग तथापि पश्चिम दिशा की यात्रा शुभ होगी।

आज जन्म लिए बालक का फल…..
आज जन्म लिया बालक दार्शनिक, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, वाक पटु तथा नीत निपुण, शिक्षक, लेक्चरार, अधिवक्ता, नेता-अभिनेता, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, विधायक, राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री होगा।

मेष राशि :- हर्ष, यात्रा, सुख-सफलता, हानि, गृह-कलह, मानसिक अशांतिकारक हो ।
वृष राशि – विरोध, व्यय, कष्ट, अशांति, लाभ होगा, शिक्षा-लेखन कार्य में सफलता मिले।
मिथुन राशि :- व्यापार में क्षति, यात्रा, विवाद, उद्योग-व्यापार की स्थिति में कमी, हानि होगी।
कर्क राशि – शरीरादि मध्यम, भूमि व राजलाभ, असफलता का दिन सबित होगा।
सिंह राशि – वाहन आदि भय, कष्ट, राजसुख, यात्रा होगी, शुभ कार्य में व्यावधान होगा।
कन्या राशि – व्यय, प्रवास, विरोध, भूमि लाभ होगा, राजकार्य में व्यावधान, लाभ होगा।
तुला राशि – रोगभय, मातृ-सुख, खर्च, यात्रा, व्यापार में सुधार हो सकता है, कार्य होगा।
वृश्चिक राशि – कार्यसिद्ध, लाभ, विरोध, भूमि लाभ होगा, राजकार्य में व्यस्तता रहेगी।
धनु राशि – लाभ, धर्म रुचि, यश, हर्ष, यात्रा, समय शिक्षा जगत की ख्याति सामान्य रहेगी।
मकर राशि – विरोध, व्यापार में हानि, शरीर कष्ट, अधिक खर्च करने से कुछ कार्य होवेंगे।
कुंभ राशि – व्यय, प्रभाव, लाभ, प्रतिष्ठा, रोगभय, विरोधी असफल अवश्य होंगे।
मीन राशि – राजभय, यश लाभ, मान, चोटभय, राजकार्य में विलम्ब, परेशानी बढ़ेगी।

Continue Reading

राशिफल

आज का राशिफल (18/06/2021)

Published

on

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, ग्रीष्म ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि नवमी, शनिवासरे, हस्त नक्षत्रे, वलयोगे, कौलवकरणे, रोग विमुक्ता, स्नान मुर्हूत, गृह प्रवेश देव प्रतिष्ठा त्रिपुस्कर योग उपक्रर्म औषधि सेवन मुर्हूत वाहन क्रय विक्रय मुर्हूत तथापि दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।

आज जन्म लिए बालक का फल….
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, कुशल वक्ता, शासक-प्रशासक, शिक्षक, लेक्चरार, प्रोफेसर, प्रिंसपाल, लेखक-कवि, उत्तम प्रकृति का लोभी, दम्भी, जिद्दी-हठी, संत-महात्मा, ज्ञानी तथा परोपकारी, योगी पुरुष होगा।

मेष राशि :- यात्रा व वृत्ति से लाभ, कुसंग से हानि, कुछ सहयोग रहे, पारिवारिक समाचार।
वृष राशि – शुभ कार्य, भूमि से हानि, सिद्धी, कभी-कभी विरोधी अडंगे करते रहेंगे, कार्य बनेंगे।
मिथुन राशि :- अधिक व्यय, स्वजन कष्ट, विवाद, आर्थिक कमी का अनुभव अवश्य होगा।
कर्क राशि – हानि, रोगभय, नौकरी में कष्ट, चिन्ता, राजकार्य, मामले-मुकदमे में असंतोष।
सिंह राशि – निराशा, लाभ, कार्य में सफलता, आर्थिक सुधार आदि होगा।
कन्या राशि – शरीर कष्ट, लाभ, राजभय, उद्योग-व्यापार में अडंगे अवश्य ही आयेंगे।
तुला राशि – चोट-अग्नि भय, धार्मिक कार्य, कष्ट, व्यर्थ अनाप-शनाप खर्च से परेशानी।
वृश्चिक राशि – बाधा, उलझन, लाभ, यात्रा, कष्ट, गृहकार्य में परेशानी अवश्य रहेगी।
धनु राशि – शत्रुभय, मुकदमे में जीत, रोगभय होगा, व्यापार में सुधार, कष्ट अवश्य होगा।
मकर राशि – व्यापार में लाभ, शत्रुभय, धन सुख, सुधार, खर्च होते ही रहेंगे, ध्यान रखें।
कुंभ राशि – कलह, व्यर्थ खर्च, सफलता प्राप्त हो, विरोधी असफल रहें, व्यापार में सुधार होगा।
मीन राशि – स्वजन सुख, पुत्र-चिन्ता, धन हानि, व्यापार की स्थिति अच्छी नहीं रहे।

Continue Reading

Trending

%d bloggers like this: