Reserve Bank of India के हाल ही के आदेश के अनुसार अब 2 हज़ार के नोट को मार्केट से हटा दिया जाएगा। RBI ने 2000 के नोट को बैंक में जमा करने की आखिरी तिथि भी निर्धारित कर दी है, देशवासियो को 2000 के नोट को बैंको में जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है। RBI ने अपने नोटिस में कहा है कि 2000 के नोट को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। गौरतलब है की नोटबंदी के बाद सारे पुराने नोट चलन से बाहर हो गए थे और उनकी जगह नए नोट बाजार में आये थे। लेकिन 1 हज़ार रूपये का नोट सरकार ने बंद कर दिया था, अब 500 रुपए के नोट को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
बैंक में जमा करने की आखिरी तिथि भी निर्धारित
2000 रूपये के नोट को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर है। RBI ने लोगो को तीन महीने का समय दिया है।
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, ऐसे में वित्त मंत्री से इस बारे में सवाल भी किया गया। निर्मला सीतारमण से ₹500 के नोट की बंदी और ₹1000 की नोट की शुरुआत को लेकर जानकारी मांगी गई। उन्होंने इस बारे में विस्तृत सूचना साझा की।
500 के नोट की नोटबंदी को लेकर फिलहाल कोई विचार नही
वित्त मंत्री सीतारमण ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि ₹500 के नोट के बंदी को लेकर किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी साफ है कि ₹1000 की नोट की शुरुआत नहीं की जाएगी। यह कहा गया है कि currency management operation प्लान के तहत नोटों को हटाने का फैसला लिया गया था ऐसी स्थिति में इस वापस लाने का कोई विचार नहीं है।