चुनाव से पहले भाजपा का मिशन स्वास्थ्य ग्राम पंचायत से लेकर निगम के वार्ड
प्रधानमंत्री की दीर्घायु कामना के साथ नागरिकों की दीर्घायु लिए बनेगें आयुष्मान कार्ड
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद।
भाजपा लोकसभा चुनावों की पूरी तैयारी में है और वो अब सेवा मिशन के बाद वोटर लिस्ट और वोटर लिस्ट के बाद हैल्थ मिशन के साथ मैदान में आ रही है। प्रधानमंत्री की दीर्घायु के साथ भाजपा सभी नागरिकों की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ आयुष्मान कार्ड लेकर आ रही है। भाजपा इसके लिए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: पखवाड़ा मना रही है। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और इन कार्यक्रमों में आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। सबसे खास बात ये है कि भाजपा इस अभियान को पूरी टीम के साथ लेकर आ रही है। देहात से लेकर शहर तक आ रही है।
सांसद, विधायक, मेयर करेंगे गांवों और वार्डों में आयुष्मान कार्ड वितरित
(करंट क्राइम)। आयुष्मान भव: पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनेगा। इसमें खास बात ये है कि सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका चेयरमैन, नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ संगठन संवाद कायम करेगा और इनके द्वारा प्रतिदिन 10 या अधिक गावों या वार्डों में इनका प्रवास सुनिश्चित करने की योजना बनाई जायेगी और अधिक से अधिक जगह अपने जनप्रतिनिधि आयुष्मान का वितरण करें और सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
गांव में ग्राम प्रधान और नगर में पार्षद बाटेंगे आयुष्मान कार्ड
(करंट क्राइम)। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्र ग्राम स्तर तथा नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर इस योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। जिसमें शक्ति केन्द्र के प्रभारी व संयोजक, बूथ की पूरी टीम, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड पार्षद एवं आयुष्मान मित्र के साथ समन्वय करते हुए सरकार के केन्द्रों तथा संगठन द्वारा नए आयुष्मान कार्ड बनवायें जायेगें और आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेंगे।
स्वास्थ्य शिविर से थोड़ी दूरी पर लगायें भाजपा का बैनर और करें अभिवादन
(करंट क्राइम)। सरकार अलग और संगठन अलग की थीम के साथ भाजपा स्वास्थ्य वाले कार्यक्रम में अपनी टीम को लेकर आ रही है। 23 सितम्बर शनिवार को वैलनेस सेंटर पर और 24 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिले के चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनानी है। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से कुछ दूरी पर भाजपा के स्वागत द्वार का बैनर लगाना है। बैनर का डिजाईन प्रदेश कार्यालय द्वारा भेजा जायेगा। शिविर के पास कुर्सी मेज और पीने के पानी की व्यवस्था कर जॉच के लिए आ रहे नागरिकों को अभिवादन के साथ बैठाना है। जॉच में उनकी सहायता करनी है। खास बात यह है कि सांसद, विधायकों, मेयर से लेकर नगर पालिका चेयरमैन और अध्यक्षों को बता दिया गया है कि कम से कम 5 शिविरों पर प्रवास सुनिश्चित करें। भाजपा के जनप्रतिनिधि शिविर पर जनता का अभिवादन कर उनका सहयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
प्रवासी और संयोजक वाली टीम और यह रहेगी थीम
(करंट क्राइम)। भाजपा अपनी अभियान टीम संरचना के साथ आ रही है। क्षेत्र पर एक संयोजक और एक सहसंयोजक रहेगें। इसी तरह जिला स्तर पर एक संयोजक और एक सहसंयोजक रहेगें। जिला महामंत्री उपाध्यक्ष को ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक का और शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत का अभियान संयोजक बनाया जायेगा। मंडल स्तर पर एक संयोजक, एक सहसंयोजक रहेगें। ये संयोजक प्रत्येक पीएससी का लक्ष्य तय करके प्रदेश कार्यालय को भेजेगें। सभी मंडल संयोजक सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी बनाकर उनके नाम प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। प्रत्येक शिविर पर दोनों तिथियों में कितने महिला और पुरूष का परीक्षण हुआ उनका नाम, मोबाईल तथा पता भाजपा कार्यालय के डाटा बैंक में रखेंगे। भाजपा के सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी इस योजना में मंडल प्रवासी के रूप में लगाये जायेंगे। मंडल संयोजक शक्तिकेन्द्रों पर प्रवास करेंगे। योजना के पूरे क्रियान्वयन, मॉनीटरिंग तथा आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण वर्चुअल माध्यम से दिया जायेगा।
आयुष्मान भव: पखवाड़ा के यह रहेगें संयोजक और सहसंयोजक
(करंट क्राइम)। भाजपा अपने आयुष्मान भव: पखवाड़ा को व्यापक स्तर पर मना रही है और सेवा पखवाड़े को बूथ तक लेकर जा रही है। प्रवासी बनाये गये हैं और इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक और सहसंयोजक भी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी बनाये गये हैं। एमएलसी तथा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश इस कार्यक्रम के संयोजक हैं। वहीं सहसंयोजक में प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, प्रदेश् मंत्री शंकर गिरी और प्रदेश मंत्री शंकुन्तला चौहान को बनाया गया है।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post