नई दिल्ली| संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला-राम लीला’ के लिए परिधान डिजाइन कर चुकीं लोकप्रिय फैशन डिजाइनर अंजू मोदी अब उनकी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ पर काम कर रही हैं।(bollywood hindi news) उनका कहना है कि भंसाली अच्छी तरह जानते हैं कि वह अपने किरदारों को कैसा दिखाना चाहते हैं।
अंजू ने ‘गोलियों की रासलीला-राम लीला’ (2013)में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के लिए पोशाक तैयार की थीं। वह अब ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी इन दोनों के लिए लिबास डिजाइन कर रही हैं। अंजू ने दोनों किरदारों को सही लुक देने के लिए भंसाली के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है।
उन्होंने कहा, “फिल्म हमारे इतिहास के उस एक काल विशेष पर केंद्रित है, जिसमें महाराष्ट्र और मराठा पेशवा बाजीराव की ख्याति पर रोशनी डाली गई है, इसलिए हमें इसके लिए बहुत शोध करना पड़ा।”
अंजू ने कहा, “संजय लीला भंसाली बेहद जहीन शख्स हैं। वह व्यवस्थित हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि वह किरदारों का रूप और चित्रण कैसा चाहते हैं। भंसाली और मैंने परिधानों एवं तीनों प्रमुख किरदारों की बारीकी और व्यक्तित्व को सर्वश्रेष्ठ तरीके से उभारने के लिए शोध करने के लिए महाराष्ट्र के विविध हिस्सों का दौरा किया।”
अंजू के लिए दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना भी एक सुखद अहसास है।
अंजू इतनी कम उम्र में दोनों अभिनेत्रियों के इतने पेशेवर होने से आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने बताया, “गोलियों की रासलीला-राम लीला’ में मुझे दो शीर्ष अदाकाराओं प्रियंका चोपड़ा (फिल्म में उनके गाने में) और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने और इन दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों एवं रणवीर सिंह के लिए परिधान डिजाइन करने का मौका मिला।”
उन्होंने कहा, “उन तीनों के साथ काम करना सुखदपूर्ण रहा। वे लोग इतनी कम उम्र में इतने पेशेवर हैं और काम के प्रति उनका जुनून और समर्पण देखना सुखद है।”
अंजू ने 1990 में अपना फैशन लेबल लांच किया। वह फैशन जगत के शीर्ष निकाय डिजाइन काउंसिल इंडिया (एफडीसीआई) की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।
You must be logged in to post a comment Login