उत्तराखंड में एक बिल्डर के साथ 62.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। जालसाजों ने खुद को राज्य सरकार में उच्च पद पर बताकर उसे टेंडर दिलवाने का झांसा दिया। फर्जी वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद जांच में यह सामने आया कि वर्क ऑर्डर नकली था, जिसके बाद बिल्डर ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।
जालसाजों ने दावा किया कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं और दो टेंडर दिलवाने का वादा किया, जिसके लिए 60 लाख रुपये की मांग की गई। शुरुआती 20 लाख और बाद में 15 लाख रुपये लिए गए। टेंडर के पास होने की बात कहकर फिर 20 लाख और 5 लाख रुपये एक आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए मांगे गए। हालांकि, वर्क ऑर्डर नहीं मिलने पर जब बिल्डर ने संपर्क किया, तो जालसाज ने बताया कि अर्बन डिवेलपमेंट के डायरेक्टर छुट्टी पर हैं और वर्क ऑर्डर बाद में मिलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।