मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा में कल देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ दो तेज रफ़्तार बसें आपस में टकरा गयी। इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, मलकापुर इलाके में NH 53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे दो बसें आमने-सामने टकरा गईं।
नंदुर नाका पर एक बस द्वारा दूसरी को ओवरटेक करने को लेकर ये हादसा हुआ, ओवरटेक करने के बाद दोनों में टक्कर हो गई। बालाजी ट्रैवल्स नामक कंपनी की स्वामित्व वाली एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी।
अधिकारियों ने छह यात्रियों की मौत की मौत की पुष्टि की है। घायल हुए लगभग 20 अन्य लोगों को बुलढाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायल 32 यात्रियों को पास के गुरुद्वारे में प्राथमिक उपचार दिया गया है।
मरने वालों में अमरनाथ से लौट रही बस का ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस द्वारा NH53 पर बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। हाल ही में बुलढाणा जिले में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है। 1 जुलाई को, जिले में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे, उसमें आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की जलकर मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे।
Discussion about this post