साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला मॉडल से साइबर ठगों ने 56 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। पीड़िता को नामी प्रोडक्शन कंपनी में चयन का मैसेज भेजा और चेन्नई बुलाने की बात कही।
प्रभात कुमार, जो राधेश्याम पार्क कॉलोनी में रहते हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी एंजल सिंह, जो मिस टीन इंडिया शो में बेस्ट मॉडल अवार्ड विजेता हैं, को 16 सितंबर को एक मैसेज मिला। इसमें बताया गया कि राजकुमार फिल्म्स इंटरनेशनल में अभिनय के लिए एंजल का चयन हो गया है और करार के लिए चेन्नई कार्यालय आने की आवश्यकता है।
इसके लिए फ्लाइट टिकट का इंतजाम कंपनी द्वारा किए जाने का वादा किया गया। टिकट के नाम पर एंजल से 56 हजार रुपये मंगवाए गए, लेकिन बाद में ठगों ने फोन नंबर बंद कर दिया। ठगी का पता चलने पर परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।