लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व
कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ”वसुधैव कुटुंबकम”
दर्शन को आत्मसात कर मानव केंद्रित सोच के साथ आगे
बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर
कहा कि एक पृथ्वी-एक परिवार और एक भविष्य के
भाव की सिद्धि में यह समिट ”मील का पत्थर” साबित
होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व
में हुई जी-20 समिट अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की
दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है। कहा कि
जी-20 के सदस्यों की ओर से भारत की अध्यक्षता में नई
दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से अपनाना
ऐतिहासिक है। उन्होंने समृद्ध भविष्य के लिए सहयोग की
भावना के साथ किए गए इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री
और जी-20 के सदस्यों का आभार जताया है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ”सबका साथ,
सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” मंत्र
मानवता के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शिका बन गया है।
उन्होंने कहा कि भोजन, जल, शिक्षा, चिकित्सा,
आतंकवाद, अस्थिर अर्थव्यवस्था, अशांति, अविश्वास
जैसी अनेक समस्याओं का स्थायी समाधान भी इसी मंत्र
में अंतर्निहित है। उन्होंने कहा कि भारत के विशेष प्रयास
से अफ्रीकी संघ को प्राप्त जी-20 की स्थायी सदस्यता
इसी सर्वसमावेशी भावना का सुफल है।
यातायात पुलिस ने काटा चालान, हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल के एक घटनाक्रम ने यातायात और धार्मिक शब्दों के चालान पर हो रहे विवाद को फिर...
Discussion about this post