गाजियाबाद: गाजियाबाद में साथी शिक्षक ने महिला टीचर को सिर्फ इसलिए तेजाब डालने की धमकी दी क्यूंकि वो उससे बात नहीं करना चाहती थी।आरोप है की सहकर्मी शिक्षक रास्ते में भी उसका पीछा करने लगा था। ग़ाज़ियाबाद में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका को सहकर्मी शिक्षक ने बात नहीं करने और शादी से इंकार करने पर रास्ते में रोककर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है। शिक्षिका ने परेशान होकर स्कूल से भी नौकरी छोड़ दी। महिला शिक्षक का रिश्ता हो रहा है लेकिन वो शिक्षक अब भी उनके पीछे पड़ा हुआ है और रिश्ता तुड़वाने की धमकी दे रहा है। मामले में उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में अंकुर कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शिक्षिका का कहना है कि जब वह स्कूल में नौकरी करती थी तो वहां सहकर्मी के अंकुर से बातचीत होती रहती थी। अंकुर ने उनसे शादी करने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। इसी के बाद से वो उन्हें परेशान करने लगा और रास्ते में रोक रोक कर भी छेड़छाड़ करने लगा था। परेशान होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अब शिक्षिका की शादी तय हो गयी है तो वो तय हुए रिश्ते को तुड़वाने की धमकी दे रहा है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Discussion about this post