टारगेट हुआ अचीव तो पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद आएगा टॉप
गौरव शशि नारायण
गाजियाबाद, करंट क्राइम । पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में इन दिनों पुलिस आॅपरेशन सवेरा को पूरी शिद्दत से सफल बनाने में जुटी हुई है। सीपी से लेकर एडिशनल सीपी, डीसीपी स्तर से लेकर एसीपी और थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी इसे सफल बनाने के लिए अपने निचले स्तर के स्टाफ को प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों और जनता के बीच में भेज रहे हैं। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा 20 अगस्त से आॅपरेशन सवेरा की शुरूआत की गई थी। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इसका मकसद डाटा कलैक्शन से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए है। पुलिस के पास ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का डेटा होगा तो उनके द्वारा डायल-112 सहित अन्य नागरिक संबंधित सेवाओं की फोन कॉल करने में सहूलियत मिलेगी। पुलिस कमिश्नरेट के सूत्र बता रहे हैं कि आॅपरेशन सवेरा को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने गाजियाबाद के 25 थाना प्रभारियों, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी स्तर के अधिकारियों को लक्ष्य दिया है कि 30 सितंबर तक 2 लाख बुजुर्गों का हर हाल में आॅपरेशन सवेरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाए।
योजना रही सफल तो मंत्री असीम अरुण थपथपाएंगे अधिकारियों की पीठ
पुलिस के बेहद गरीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि अगर आॅपरेशन सवेरा में 30 सितंबर तक पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद का रिकॉर्ड लगभग दो लाख से अधिक बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन में हो जाता है तो गाजियाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को आमंत्रित किया जाएगा और वह सरकार के इस अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा टारगेट अचीव करने पर उनकी पीठ भी थपथपाएंगे। अधिकारी बता रहे हैं कि हर को लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य दिया गया है ताकि इसे सफल बनाया जा सके।
महिला पुलिसकर्मियों को भी उतारा गया फील्ड पर
आॅपरेशन सवेरा रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रत्येक थाने के प्रभारी और एसीपी स्तर के अधिकारियों ने उनके थाने की महिला पुलिसकर्मियों और बीट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों का आॅपरेशन सवेरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाए और पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद इसमें रिकॉर्ड संख्या हासिल कर लें। पुलिस के अधिकारी भी प्रतिदिन इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं ताकि आॅपरेशन सवेरा को सफल बनाया जा सके।
खुद को असुरक्षित नहीं महसूस करेंगे सीनियर सिटीजन
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया है कि पुलिस की यह योजना सफल हो रही है। इससे सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। बुजुर्ग खुद को असुरक्षित नहीं महसूस करेंगे। परिवार में ही कोई उन्हें सताता है तो वह फोन कर न्याय की गुहार लगा सकते हैं। कई मामलों में यह बात सामने आयी है कि घर में केवल बुजुर्ग रहते हैं, बीमार होने या अन्य जरूरी होने पर वह दूसरों से मदद नहीं मांग पाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पुलिस ही सीनियर सिटीजन की समस्याओं को निराकरण करेगी।