नई दिल्ली| 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूर्व सैनिक शुक्रवार को जंतर-मंतर पर जुटेंगे और सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। (one rank one pension news) पूर्व सैनिकों ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ मांग लंबित होने की वजह से सरकार द्वारा 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद में रखे गए कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
आयोजकों ने 1965 की जंग के पूर्व नायकों और उसमें शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को शुक्रवार अपराह्न् जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।
You must be logged in to post a comment Login