नई दिल्ली| गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने बुधवार को कहा कि पिछले साल 5600 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।(indian farmer suicide hindi news) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सी.पी.नारायण के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने राज्यसभा में कहा कि साल 2014 में 1,31,666 लोगों ने आत्महत्या की है।
उन्होंने कहा, “इनमें से 5,650 किसान, 20,148 गृहिणी, 8068 विद्यार्थी, 2,308 ऋण के बोझ से दबे लोग तथा 7,104 मानसिक रोगी थे।”
मानसिक रोग से मरने वालों को बड़ी मानसिक समस्या जैसे तनाव, सिजोफ्रेनिया, शराब की लत, मादक पदार्थो पर निर्भरता तथा व्यक्तित्व संबंधी समस्याएं थीं।
You must be logged in to post a comment Login