नई दिल्ली| केरल की जानीमानी घरेलू बर्तन निर्माता कंपनी नोल्टा आगामी कुछ सप्ताह में नौ शहरों में अपने उत्कृष्ट उत्पादों को उतारने की तैयारी में है। (national hindi news) कोच्चि के कोट्टाराम समूह की कंपनी नोल्टा भारत में बर्तनों की श्रेणी के परिदृश्य को बदलने की दिशा में लगातार कार्यरत है। केरल में अपने प्रतिष्ठित शोध व विकास और डिजाइन केंद्र तथा हांगकांग की विनिर्माण इकाई की बदौलत इसने सभी श्रेणियों में उत्पाद उत्कृष्टता को सुनिश्चित किया है।
विस्तार के अपने पहले चरण के तहत नोल्टा ने नई दिल्ली में 12 उप-समूहों में 178 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) के साथ शुरुआत की। इसने लोकप्रिय व मौलिक दोनों प्रकार के उत्पादों को पेश किया है, जो ग्राहकों के सामने चयन के लिए विकल्प प्रदान करेगा। कुछ अन्य उत्पादों में सेरेमिक नॉन स्टिक, एनामेल वेयर, रंगीन नॉन स्टिक तथा कई प्रकार के थालियों के रैक पेश किए हैं।
नोल्ट के उत्पाद नई दिल्ली के प्रमुख आउटलेट पर 500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली में ब्रांड की लांचिंग के मौके पर नोल्टा के प्रोमोटर एंटनी कोट्टाराम ने कहा, “बीते 15 वर्षो के दौरान हम केरल में खुद को स्थापित करने में सफल रहे हैं। अपनी इस सफलता से उत्साहित होकर हम अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं। अपने ग्राहकों के लिए नए-नए उत्पादों का निर्माण करने को लेकर नोल्टा को गर्व है और यह प्रकृति हमें अपनी रणनीति को आगे ले जाने में सहायक होगी।”
You must be logged in to post a comment Login