नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) का परिणाम जारी कर दिया। (AIPMT Released results) न्यायालय द्वारा परीक्षा रद्द करने के आदेश के बाद 25 जुलाई को यह परीक्षा दोबारा ली गई थी। परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों (3,800 से अधिक) पर दाखिला दिया जाता है।
सर्वोच्च न्यायालय ने प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इससे पहले तीन मई को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था।
न्यायालय ने बोर्ड को 17 अगस्त तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कहा था।
सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के बाद दोबारा हुई परीक्षा में सीबीएसई ने कदाचार रोकने के लिए कड़े उपाय किए थे।
सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा के लिए कुल 6,32,625 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से केवल 4,22,859 विद्यार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया।
देश के 50 शहरों में 1,065 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई थी।
You must be logged in to post a comment Login