नई दिल्ली| संसद के वर्तमान मानसून सत्र में ललित मोदी व व्यापमं मुद्दे को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। (parliament hindi news) केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “सरकार इस गतिरोध को दूर करने के लिए हमेशा एक उचित रास्ते की तलाश की इच्छुक रही है। हम एक सर्वदलीय बैठक के लिए तैयार हैं।”
मंत्री ने कहा, “हम आज (शुक्रवार) एक सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उसमें हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की। मैं कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं से बीते एक सप्ताह से बात करता रहा हूं और उनसे संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध करता रहा हूं।”
नायडू ने कहा, “अब हम सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।”
बीते 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी से संबंधों को लेकर विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।
नायडू ने कांग्रेस नेताओं के उस आरोप को खारिज किया, जिसमें कहा गया है कि संसद की कार्यवाही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की दिलचस्पी नहीं है और इसीलिए वह इस गतिरोध को दूर करने के लिए विपक्ष से बात नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां उन परिस्थितियों पर उनकी परेशानी को दर्शाती है, जिसे उन्होंने खुद पैदा किया है।”
उन्होंने कांग्रेस से संसद की सुचारु ढंग से कार्यवाही के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।
कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, “वे नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सफल हो और नाम कमाए। कांग्रेस अब बदनाम करने की राजनीति कर रही है और अपने समय के भ्रष्टाचार को भूल गई है।
You must be logged in to post a comment Login