कोलकाता| पश्चिम बंगाल में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और हथियार व विस्फोटक बरामद किए।(latest news) सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच विभाग के एक दल ने नदिया जिले के कल्याणी स्थित एक घर में शुक्रवार रात छापेमारी की और वहां से देसी बंदूक, जिंदा विस्फोटक तथा देसी बम बरामद किए।
अधिकारी के मुताबिक, “इस मामले में हमने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 25 आग्नेयास्त्र, कुछ विस्फोटक तथा लगभग 100 देसी बम जब्त किए।”
उल्लेखनीय है कि सीआईडी ने कोलकाता के एक गोदाम से 16 अगस्त को भारी तादाद में अमोनियम नाइट्रेट सहित बम बनाने वाली सामग्री जब्त की थी।
You must be logged in to post a comment Login